Numerology 22 August: इन मूलांक वाले जातकों की उन्नति के मार्ग होंगे प्रशस्त, साहस और आत्मविश्वास में होगी वृद्धि, खर्चों पर रखें नियंत्रण

Simran Vaidya
Published on:

Numerology 22 August: अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक और भाग्यांक में थोड़ा अलग अंतर बताया गया हैं क्योंकि, मूलांक जातकों के जन्म दिनांक से प्राप्त एक अंक अर्थात नंबर होता हैं, और भाग्यांक से अभिप्राय जातकों के भाग्य का आंकलन भाग्यांक कहलाता हैं। वहीं आज हम जानेंगे इन मूलांक वाले जातकों का दिन और समय कैसे गुजरने वाला है।

ज्योतिष विद्वानों द्वारा अंक भविष्यफल जातकों के जन्म दिनांक का आंकलन कर उनका गहन अध्ययन किया जाता हैं। जिससे जातकों के साथ क्या होने वाला हैं उस विषय का बोध होता हैं। साथ ही पता चलता हैं कि आज का दिन शुभ रहेगा या हानिकारक। चलिए बता करते हैं फिर आज के उन भाग्यशाली मूलांकों की जिन्हें अनगिनत लाभ मिलने वाला हैं।

मूलांक 1

मूलांक 1 वाले जातकों के लिए आज का दिन काफी ज्यादा ख़ास रहने वाला है। वहीं इन जातकों के साथ कार्यक्षेत्र में की गई साझेदारी आपको बेहतर परिणाम दिलाने वाला सिद्ध होगा। इसी के साथ आपकी आय में वृद्धि के प्रबल आसार बन रहें। वहीं आज आपके अधूरे कार्य जरूर पूरे होंगे।

मूलांक 3

मूलांक 3 वाले जातकों के भविष्य में सुनहरे अवसर नई सौगात लेकर आने वाले सिद्ध होंगे। आज आपकी रूचि सोशल और धार्मिक कार्यों में अधिक रहेगी। आज आपके जीवन को कोई महत्वपूर्ण लक्ष्य प्राप्त हो सकता हैं। साथ ही आपके धन के सभी बंद द्वार आज खुलने वाले हैं।

मूलांक 5

मूलांक 5 वाले जातकों को आत्मविश्वास और साहस में काफी ज्यादा इजाफा देखने को मिलेगा। जिसके साथ ही इन जातकों के जीवन को गति मिलने वाली हैं। साथ ही बेरोजगार युवकों को रोजगार मिलने के भी प्रबल आसार बने हुए हैं। आपको जबरदस्त धनलाभ हो सकता हैं।