Indore News : द पार्क ने लॉन्च किए आर्गेनिक मिठाइयों के दिवाली हैम्पर्स

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : हर तरफ दिवाली की तैयारियां शुरू हो गई है, रौशनी से बाजार जगमगा रहा है तरह तरह की मिठाइयाँ सजने लगी हैं। बच्चों से लेकर बढे बूढों तक सब मिठाइयों का इंतजार करते हैं, ऐसे में इंदौर के होटल द पार्क ने मिठाई, नट्स, ड्राई फ्रूट और कूकीज से तैयार दिवाली हैम्पर्स पेश किए हैं। जिनमें मेहमानों को मिलेगी शत प्रतिशत ओरगेनिक और नो एडेड शुगर और बिना प्रिजर्वेटिव से बनी मिठाइयाँ, इम्पोर्टेड चॉकलेट्स, चुन कर लाए गए ड्राई फ्रूट्स और नट्स।

दिवाली हैम्पेर्स के बारे में द पार्क होटल के एग्जीक्यूटिव शेफ श्री संतोष यादव ने बताया, “हमनें चुनिन्दा मिठाइयों के 4 हैम्पेर्स तैयार किए हैं जिनमें बेहतरीन हैण्डमेड अखरोट से बने पेड़े, रंग-बिरंगे सूखे मेवों से भरपूर और ताजे फलों से बने पिंक कोकोनट लड्डू, खजूर, बादाम और पिस्ता से तैयार नट बर्फी, आर्गेनिक शुगर से बने पिस्ता क्लोव लड्डू, इलायची, केसर से युक्त केसर पिस्ता मोतीचूर लड्डू, प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम से भरपूर सत्तू के लड्डू और चांदी के पत्ते के साथ तैयार की गई काजू कतली मौजूद हैं। इसके अलावा हैम्पर्स में चॉकलेट, ड्राई फ्रूट और और हैण्डमेड कूकीज भी शामिल की गई है। ये न केवल स्वाद से भरपूर है बल्कि सेहद के लिए भी फायदेमंद है।”