कोरोना: देश में धीमी हुई संक्रमण की रफ़्तार! 24 घंटे में मिले 3.42 लाख नए केस

Mohit
Published on:
corona cases

नई दिल्ली: देश में नए कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में एक बार फिर गिरावट देखी गई. बीते गुरुवार को भी देश में 3 लाख 42 हजार 896 नए मामले दर्ज किए गए. हालांकि, इस दौरान अच्छी खबर यह रही कि नए मरीजों की संख्या से ज्यादा लोग स्वस्थ हुए. इस दौरान 3 लाख 44 हजार 570 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हुए. वहीं, मौत के आंकड़ों में भी गिरावट दर्ज की गई है. एक्टिव केस की संख्या 37 लाख 327 बनी हुई है.

गुरुवार को सरकार ने कहा है कि वायरस दोबारा सामने आ सकता है. ऐसे में राज्यों के सहयोग के साथ राष्ट्रीय स्तर पर तैयारी रखनी होगी. कहा गया है कि पाबंदियों और कोविड संबंधी नियमों के पालन के साथ मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को भी बढ़ाना होगा. नीति आयोग के सदस्य  वीके पॉल ने कहा कि अगस्त और दिसंबर के बीच 5 महीनों में देश में 200 करोड़ से ज्यादा कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध हो जाएंगी. उन्होंने जानकारी दी है कि रूसी वैक्सीन स्पूतनिक भी अगले हफ्ते से उपलब्ध हो सकती है.