कोरोना संक्रमण की रफ़्तार लगातार पड़ रही धीमी, 24 घंटे में दर्ज हुए 46,148 नए केस

Mohit
Published on:
corona cases

देशभर में अब भी कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बरकरार है. लेकिन राहत की बात यह है कि देश में रोजाना आने वाले नए कोरोना केस की संख्‍या लगातार कम हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुकाबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 46,148 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं इस दौरान 979 लोगों की मौत हो गई.

देश में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल तीन करोड़ से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि एक राहत की बात यह है कि इनमें से दो करोड़ 93 लाख लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. वहीं यह वायरस अब तक 3,96,730 लोगों की जान ले चुका है.