भोपाल के सुप्रसिद्ध होटल जहांनुमा के मालिक ने किया सुसाइड, खुद को मारी गोली, डिप्रेशन का चल रहा था इलाज

Meghraj
Published on:

प्रदेश की राजधानी भोपाल से आज एक दुखद सुचना आई है। भोपाल के 5 स्टार होटल जहांनुमा पैलेस के चेयरमैन नादिर रशीद ने आत्महत्या कर ली है। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। उनकी उम्र 72 साल थी। यह घटना आज सुबह करीब 7 बजे की बताई जा रही है।

‘अपने घर में आत्महत्या की है’

पुलिस ने शुरूआती जांच में बताया कि नादिर रशीद ने श्यामला हिल्स इलाके की नादिर कॉलोनी स्थित अपने घर में आत्महत्या की है। इसकी जानकारी परिवार ने सुबह 10 बजे पुलिस को दी है। इसके बाद ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और नादिर रशीद के रिश्तेदार उनके घर पहुंचे।

‘कई महीनों से नादिर रशीद डिप्रेशन में थे’

हालांकि, अभी तक उनकी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। माना जा रहा है कि बीतें कई महीनों से नादिर रशीद डिप्रेशन में थे। नादिर पिछले 6 महीने से डिप्रेशन का इलाज करा रहे थे। बता दें कि उनके दो बेटे अली और जफर हैं। उनकी पत्नी का नाम सोनिया बिब्बो है। नवाब खानदान से रिश्ते रखने के कारण महिलाओं को बिब्बो कहा जाता है।