दुनिया का एकमात्र ऐसा मंदिर जहाँ श्रीकृष्ण के साथ राधारानी की नहीं बल्कि मीराबाई की पूजा होती

Pinal Patidar
Published on:

उज्जैन। दुनिया में आपने ऐसे बहुत सारे मंदिर देखे होंगे जहाँ भगवान श्रीकृष्णा के साथ राधारानी और बलराम की पूजा होती है. लेकिन क्या आप जानते है दुनिया में एक मंदिर ऐसा भी है जहाँ श्रीकृष्ण की परमभक्त मीराबाई की पूजा की जाती है. बता दें मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक ऐसा मंदिर है जहां श्रीकृष्ण के साथ राधा की नहीं बल्कि मीराबाई की पूजा की जाती है। ये बेहद ही अनूठा मंदिर है। यहां भक्त दूर दूर से दर्शन करने के लिए आते हैं।

देशभर से दर्शन के लिए आते भक्त

उज्जैन के इस मंदिर में प्रत्येक वर्ष जन्माष्टमी का त्यौहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है। यहां त्यौहार मानाने के लिए राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश के साथ कई बड़ी जगहों से भक्त दर्शन के लिए आते हैं। जन्माष्टमी के दिन मंदिर को फूलों से सजाया जाता है। साथ ही यहां पर काफी ज्यादा भीड़ भक्तों की जन्माष्टमी पर देखने को मिलती है। कभी नहीं देखा होगा ऐसा मंदिर जहाँ श्रीकृष्ण (krishna) राधा रानी और बलराम की नहीं बल्कि मीराबाई की पूजा की जाती है। लेकिन उज्जैन में एक ऐसा मंदिर है जहां श्रीकृष्ण के साथ राधा की नहीं बल्कि मीरा भाई की पूजा अर्चना होती है।

Also Read: जन्माष्टमी पर वृंदावन में होंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, करेंगे अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण

बता दे, जन्माष्टमी के दिन इस मंदिर में सुबह 7 बजे से ही मंगला दर्शन शुरू हो जाएंगे। जिसके बाद दोपहर 12.30 बजे राजभोग भगवान श्री कृष्णा को स्वीकार कराया जाएगा और फिर रात में 8 बजे आरती-जागरण दर्शन शुरू हो जाएंगे। इस मंदिर के पुजारी ने बताया कि रात 12 बजे से ही यहां त्यौहार शुरू हो जाएगा। रात 12 बजे से ही यहां भक्तों का आना जाना शुरू होने के साथ बधाईयों और भगवान की जन्म आरती और फिर पलना दर्शन का क्रम शुरू हो जाएगा। इतना ही नहीं यहां पर नंद महोत्सव का भी आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जाता है।