प्रगतिरत निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरे किये जायें, संभागायुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर 18 मई, 2024। संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने निर्देश दिये हैं कि इंदौर में चल रहे निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरे किये जायें। कार्य को पूर्ण करने में आ रही बाधाओं को शीघ्र दूर किया जाये। संभागायुक्त श्री सिंह ने विगत दिनों आयोजित बैठक में इंदौर संभाग में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की विभागवार समीक्षा की।

वीडियों कांफ्रेसिंग द्वारा बैठक में मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग, लोक निर्माण विभाग (भवन) इंदौर संभाग, अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग परिक्षेत्र इंदौर एवं खरगोन, उप महाप्रबंधक मध्यप्रदेश भवन विकास निगम, उपायुक्त हाउसिंग बोर्ड, अधिष्ठाता महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा, क्षेत्रीय संयुक्त संचालक लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, संयुक्त संचालक तकनीकी शिक्षा, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण विभाग, उपायुक्त जनजातीय कार्यविभाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में संभागायुक्त श्री सिंह ने निर्माणाधीन निर्भय सिंह पटेल शासकीय महाविद्यालय इन्दौर के जन भागीदारी योजना के तहत चल रहे अपूर्ण निर्माण को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। निर्माणाधीन शासकीय महाविद्यालय झाबुआ का निरीक्षण कर कार्य समयावधि में पूर्ण करने हेतु पी.आई.यू. को निर्देश दिये गये। शासकीय विधि महाविद्यालय झाबुआ अतिक्रमण के कारण कार्य प्रारंभ नही होने पर जिला कलेक्टर को अन्यत्र भूमि आंवटित किये जाने हेतु पत्र लिखे जाने हेतु विभाग को निर्देश दिये गये। श्री नीलकण्ठ शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खण्डवा हेतु रिवाईज प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त करने हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। शासकीय महाविद्यालय धरमपुरी में बाउंड्रीवाल का निर्माण सितम्बर तक पूर्ण कर विभाग को भवन हेण्डओवर करने हेतु निर्देश दिये गये। साथ ही पी.आई.यू. को आगामी बैठक में निर्माण कार्यों की समयावधि सहित समस्त जानकारी के साथ उपस्थित होने निर्देशित किया गया।

मल्हारगंज तहसील के नवीन भवन का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। नवीन कलेक्टर कार्यालय भवन धार निर्धारित समयावधि वर्ष 2024 में पूर्ण करने हेतु पी.आई.यू. को निर्देशित किया गया।

बताया गया कि जिला बड़वानी में पी.आई.यू. के 27 निर्माण कार्यों में से 18 निर्माण कार्य अपूर्ण है। समस्त अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला बड़वानी के पाटी ब्लाक में बालक छात्रावास स्वीकृत है, जिसके भूमि आवंटन के संबंध में अर्धशासकीय पत्र कलेक्टर को लिखे जाने हेतु निर्देशित किया गया।

इसी तरह उपायुक्त जनजातीय कार्य तथा अनुसूचित जाति विभाग को निर्माण एजेन्सियों से समस्त निर्माण कार्य पूर्ण करने की तिथि लिखित में प्राप्त करने के निर्देश दिये गये। साथ ही अप्रारंभ निर्माण कार्यों के संबंध में विभाग एवं निर्माण एजेन्सी दोनों को समन्वय से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्देश दिये गये कि सीएम राईज स्कूलों को समय-सीमा में पूर्ण कराये जाना सुनिश्चित करें।

बैठक में जानकारी दी गई कि संभाग में परियोजना कियान्वयन ईकाई के 15 निर्माण कार्य अप्रारंभ है, इनका अतिशीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु निर्देश दिये गये। सी.एम. राईज विद्यालय इंदौर में पाईप लाईन हटाने हेतु विभाग एवं एजेन्सी आयुक्त नगर निगम इंदौर से व्यक्तिगत सम्पर्क करने के लिए कहा गया।

बैठक में निर्देश दिये गये कि जिन विभागों या एजेन्सियों के निर्माण कार्य प्रारंभ होने में अवरोध आ रहे हैं अथवा निर्माण कार्य अवरूद्ध है उनके संबंध में जिला अधिकारियों को जिला कलेक्टर को अवगत कराये। सीएम राईज विद्यालय एवं छात्रावास के निर्माण में समस्त निर्माण एजेन्सियों को गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये गये। जिन निर्माण कार्यों में वन विभाग के क्लियरेंस अथवा अन्य कोई समस्या होने पर यथा शीघ्र अवगत कराने के लिए निर्देशित किया गया। एम.वाय. हास्पिटल केम्पस की मास्टर प्लानिंग करने हेतु हाउसिंग बोर्ड/पी.आई.यू से प्रोजेक्ट प्राप्त करने हेतु डीन एम.जी.एम. को निर्देश दिये गये।