इन नगरीय निकायों के अधिकारियो ने देखा इंदौर शहर के सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट तथा स्वच्छता को

Share on:

इंदौर। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि मान. मुख्यमंत्री जी के मुख्य आतिथ्य में दिनांक 24 दिसम्बर 2021 को आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के प्रदेश स्तर के पुरस्कार समारोह में सम्मानित व सम्मिलित होने वाले प्रदेश के विभिन्न नगरीय निकाय जिनमें भोपाल, देवास, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली, बुरहानपुर, धार, राजगढ, मुंडी, होशंगाबाद, बरवाहा, खण्डवा, सागर, नौगांव, दमुआ, हरदा, सिवनी, बडनगर, मुगावली, गौरमी, शाहपुर, हर्रई, हाट पिपलिया, सरदारपुर, पिपल्यामंडी, जीरन, नामली, बडागांव, जावरा, महूं गांव, गडरवारा, राउ, सुथालिया, शाहगंज के अधिकारियो द्वारा इंदौर के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, जीरो वेस्ट वार्ड 73, स्टार चौराहा कचरा ट्रांसफर स्टेशन, व टेªचिंग ग्राउण्ड ड्राय-वेस्ट प्लांट व कम्पोस्ट प्लांट, नेफ्ररा, सी एंड डी वेस्ट प्लांट, चौइथराम सब्जी मंडी बायो गैस प्लांट, का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर सहायक यंत्री श्री सौरभ माहेश्वरी, श्री हर्षित तिवारी, सुश्री गरिमा गोस्वामी द्वारा इंदौर के स्वच्छता अभियान, सॉलिड वेस्ट मैनेजमंेट के संबंध में विस्तार से जानकारी भी दी गई।

 

प्रदेश की विभिन्न नगरीय निकायो के अधिकारियो द्वारा सर्वप्रथम वार्ड क्रमांक 73 जीरो वेस्ट वार्ड का अवलोकन किया वहां पर देखा कि किस प्रकार से ही यह वार्ड जीरो वेस्ट वार्ड बना है। इसके साथ ही यह भी देखा कि किस प्रकार से कंपोस्ट खाद का निर्माण घर घर में किया जा रहा है और घर के निकलने वाले गीले कचरे का निपटान घर में किया जा रहा है।

इसके पश्चात चौइथराम सब्जी मंडी स्थित बायोगैस प्लांट का अवलोकन किया गया और देखा कि मंडी से निकलने वाले गीले कचरे से बायोगैस का निर्माण किया जा रहा है और उस बायोगैस से शहर की सीटी बसो का संचालन किया जा रहा है। इसके बाद दल द्वारा देवगुराडिया स्थित टेªचिंग ग्राउण्ड का अवलोकन किया गया, यहां पर ड्राय-वेस्ट प्लांट, नेफरा, सी ंएण्ड डी वेस्ट प्लांट, कम्पोस्ट प्लांट, निर्माणधीन बायागैस प्लांट, डिसेंटलाईज्ड मटेरियल रिकवरी प्लांट, स्वच्छता का प्रतिक स्वच्छता परी का अवलोकन किया तथा देखा कि किस प्रकार से शहर के विभिन्न स्थानो से एकत्रित गीले व सुखे कचरे का सेग्रिगेशन कर किस प्रकार से निपटान किया जा रहा है और गीले कचरे से कम्पोस्ट खाद का निर्माण व बायोगैस का निर्माण किया जा रहा है। इसके पश्चात स्टार चौराहा स्थित गारबेज कचरा टांसर्फर स्टेशन का अवलोकन किया गया, यहां उन्होने देखा कि किस प्रकार से शहर के विभन्न स्थानो से डोर टू डोर कचरे को सेग्रीगेट कर यहां पर लाया जा रहा है और किस प्रकार से पृथक-पृथक किये गये कचरे को निपटान हेतु टेªचिंग ग्राउण्ड पर भेजा जा रहा है। इंदौर के विभिन्न स्थानो पर स्वच्छता के लिये किये गये कार्याे का अवलोकन करते हुए, इंदौर की स्वच्छता से अभिभुत होकर इंदौर की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।