टेस्टिंग की संख्या में बढ़ोतरी लाई गई है- नरोत्तम मिश्रा

Akanksha
Published on:

भोपाल: प्रदेश में कोरोना का आकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दे कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 19005 हो गई है। तो वही कोरोना समीक्षा बैठक के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया कि मध्यप्रदेश में टेस्टिंग बढ़ाई गई है। टेस्टिंग इसलिए बढ़ाई गई है ताकि मरीज जल्दी से डिटेक्ट हो जाए। साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, कोई मौत मध्य प्रदेश में ना हो। कल हमने पूरे प्रदेश में 19 हजार टेस्टिंग करवाई थी। टेस्टिंग की संख्या में बढ़ोतरी लाई गई है।

बता दे कि मंगलवार को गुना में जमीन से अतिक्रमण हटाने गई पुलिस ने दलित किसान और उसकी पत्नी को लाठियों से बुरी तरह से पीटा। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस घटना पर कहा कि गुना की घटना को गंभीरता से लिया गया है। भोपाल से वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचेंगे और पता लगाएंगे गलती किसकी थी। रिपोर्ट सौंपेंगे और क्या कार्रवाई हो सकती है यह बताएंगे।