शहर में फिर बढ़ने लगी स्टूडेंट की संख्या कॉलेज में एडमिशन प्रोसीजर हुए शुरू, भवर कुआं बना स्टूडेंट का गढ़

Share on:

इंदौर: इंदौर कॉलेज के नए सत्र कुछ दिनों में शुरु होने वाले है। इसको लेकर शहर के कालेजों में प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू होने जा रही है। इसी के साथ विद्यार्थियों की परीक्षाएं भी हो रही है। ऐसे में जो विद्यार्थी गर्मियों की छुट्टियों में अपने घर गए थे अब शहर में अपने शहरों से वापस आ रहे हैं। शहर के भंवरकुआ क्षेत्र, मधुमिलन, गीता भवन, विजयनगर और अन्य जगह किराए से होस्टल और रूम लेने की पूछताछ करने वाले विद्यार्थियों की संख्या बढ़ गई है।

इसी के साथ विश्वविद्यालय और सरकारी कालेजों के होस्टलों में भी विद्यार्थी फिर से पहुंचने लगे हैं। पहले साल में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की तुलना में इस साल स्टूडेंट्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। यह स्टूडेंट्स मध्य प्रदेश के अन्य शहरों के साथ साथ राजस्थान, महाराष्ट्र, उड़ीसा, बिहार, उत्तर प्रदेश और देश के अन्य राज्यों से स्टूडेंट्स आ रहे हैं। कॉलेज की पढ़ाई के साथ एमपी पीएससी, यूपीएससी, एसएससी, बैंक और अन्य परीक्षाओं के लिए भी 70 प्रतिशत क्षमता से कोचिंग फिर से शुरू हो रहे हैं। भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों शहर में आना चाहते

इंदौर शहर का भवरकुआ, गीता भवन, विजय नगर और अन्य क्षेत्र देश में कोचिंग संस्थान के गढ़ के रूप में उभरकर के सामने आए हैं। पहले जो स्टूडेंट्स इन परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए कोटा राजस्थान और दिल्ली का रुख करते थे वह आज शहर में ही बेहतर शिक्षा हासिल कर रहे हैं। शहर में देश के प्रतिष्ठित कोचिंग क्लासेस ने भी अपने सेंटर स्थापित कर दिए हैं। इसी के साथ देश-विदेश के कई प्रतिष्ठित कॉलेज और यूनिवर्सिटी ओने भी अपने कॉलेज शहर में स्टार्ट कर दिए हैं।