शनिवार रविवार को लॉक डाउन की खबर भ्रामक -कलेक्टर

Ayushi
Updated on:

कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि मैंने किसी अखबार में पढ़ा है कि मेरे द्वारा यह कहा गया कि शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाया जाएगा उन्होंने कहा कि यह खबर पूरी तरह से असत्य और भ्रामक है। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि ऐसे कोई निर्देश नहीं है। कलेक्टर श्री सिंह ने सख्त लहजे में कहा कि मास्क नहीं लगा कर बाहर निकलने वालों के खिलाफ कार्यवाई की जा रही है।

अगर कोई भी इस कार्यवाई का विरोध करेगा तो उसे धारा 151 के तहत जेल भेजा जाएगा। कलेक्टर सिंह ने यह भी कहा कि अभी महाराष्ट्र की ओर से इंदौर आने वाली ट्रेनों में कोरोना टेस्ट की कोई व्यवस्था नहीं है। इसके लिए वे रेलवे विभाग से चर्चा करेंगे। जिले में 70 शासकीय और 70 निजी हॉस्पिटलों में कोरोना का वैक्सीन लगाया जा रहा है। लोग 1075 पर अपने नजदीकी वैक्सीन सेंटर की जानकारी ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात में वैक्सीन और मास्क बहुत महत्वपूर्ण हैं।