फिर सक्रिय होगा नया सिस्टम, अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

MP Weather : प्रदेश मे एक बर फिर नई मौसम प्रणाली के चलते अगस्त में भी मूसलाधार वर्षा का पूर्वानुमान जताया गया है। 5 दिनों तक मामूली से भारी वर्षा का सिलसिला बरक़रार रहेगा। 5 अगस्त के बाद भारी वर्षा का दौर एक बारे फिर से प्रारंभ हो सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, ट्रफ लाइन हिमालय की तरफ पहुंच गया है, लेकिन कम नमी का क्षेत्र बना हुआ है, इसके प्रभाव से आज बुधवार को रीवा, सतना सहित 12 जिलों में अगले 24 छंतो में भारी बरसात का अलर्ट जारी कर दिया गया है। भोपाल में मौसम क्लियर रहेगा। इंदौर ग्वालियर में भारी वर्षा होने के संकेत अधिक हैं। जबलपुर और उज्जैन में बादल छाए रहने के साथ होगी जलमग्न बारिश।

5 अगस्त को सक्रिय होगा नया सिस्टम

वहीं मौजूदा समय में उत्तरी बंगाल की खाड़ी के सेंटर हिस्सों में निम्न नमी का इलाका बना हुआ है जबकि मानसून की अक्षीय लाइन अमृतसर, पटियाला, बरेली, गोरखपुर, गया, बांकुरा, दीघा से उत्तरी बंगाल की खाड़ी के मध्यवर्ती हिस्सों में बने निम्न नमी के एरिया के सेंटर से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तरी अंडमान सागर तक पहुंच रही है। इसके प्रभाव से पूर्वी भागों में इसका ख़ासा प्रभाव है लेकिन अगले 24 घंटे के बीच ग्वालियर-चंबल संभाग में भी अनेक जगहों पर गरज-चमक के साथ मामूली वर्षा हो सकती है। इसके अतिरिक्त बंगाल की खाड़ी में 5 अगस्त को एक और नया वेदर सिस्टम डेवलप होने की आशंका जताई जा रही है, जिससे प्रदेशभर में तरबतर बारिश की अपेक्षा जताई गई है। अगले दो से तीन दिन तक प्रदेश के पूर्वी भागों में वर्षा होगी जबकि पश्चिम हिस्से में कहीं-कहीं मामूली बूंदाबांदी देखने को मिलेगी।

आज इन जिलों में जोरदार वर्षा का अलर्ट

बुधवार को रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, ग्वालियर, चंबल संभाग में झमाझम बारिश हो सकती है।
सागर, बालाघाट, मंडला, सिवनी, डिंडोरी, सतना और रीवा में तूफानी वर्षा और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया हैं।
अशोकनगर, सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, शहडोल, छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ तूफानी वर्षा की भविष्यवाणी की गई हैं।
भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर और निवाड़ी मामूली से भारी बारिश होने के आसार बन रहे हैं।

आज इन जिलों में भारी बारिश की चेतवानी

 

MP मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पूर्वी भागों में अगले 24 घंटों के बीच वर्षा की गतिविधि जारी रहेगी, जिसके प्रभाव से सतना और पन्ना में जोरदार बारिश हो सकती है। विदिशा, शिवपुरी, सिंगरौली, सीधी, रीवा, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, बालाघाट, दमोह, सागर, छतरपुर में भी भयंकर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में मौसम स्पष्ट रहने का भी पूर्वानुमान जताया गया है। भोपाल जबलपुर और इंदौर के कुछ क्षेत्रों में मामूली वर्षा हो सकती है। ग्वालियर और उज्जैन में मौसम क्लियर बना रहेगा। कुछ क्षेत्रों में बौछारें भी पड़ सकती है।

इन जिलों में सामान्य से मध्यम बारिश की चेतवानी

 

भोपाल, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, टीकमगढ़ और निवाड़ी।