Furo Sports Shoes : लेयान ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के स्पोर्ट्स फुटवियर ब्रांड Furo Sports ने हाल ही में पुरुष और स्त्री दोनों को लक्षित करते हुए एक नई पीढ़ी का विज्ञापन अभियान शुरू किया है। विज्ञापन एजेंसी फ्लेमिंगो डिजिटत द्वारा परिकल्पित संगीत वीडियो युवाओं को यह संदेश देता है की अगर अपने जुनून को आगे लेकर जाना है तो हमे अपनी योग्यता और इरादों की “ग्रिप् को मजबूत करना होगा, उसी तरह जैसे Furo Sports Shoes अपनी टायर प्रेरित टेक्नॉलजी से मजबूत ग्रिप बनाये रखता है।
अपने विचार व्यक्त करते हुए राहुल शर्मा (जनरल मैनेजर मार्केटिंग) कहते हैं की यह नया कैमपेन हमारे शूज की उत्तमता को उजागर करता है और साथ ही हमारे ब्रांड की टैगलाइन गॉट फ्यूरो गॉट् ग्रिप को इस्थापित करता है। यह कैमपेन देश के विभिन्न हिस्सों में शुरू किया जा रहा है।
इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से हो रही हैं। डिजिटत मीडिया, प्रिंट, सिनेमा, रेडियो इत्यादि में भी इससे प्रचारित किया जा रहा है और इस कैम्पेन की विजिबिलिटी हमारे डिस्ट्रीब्यूटर्स और रिटेलर्स के दुकान पर भी बढ़ायी जा रही है। Furo Sports Shoes पुरुष और स्त्री दोनों के लिए हमारे कंपनी के एक्सक्लूसिव स्टोर, डिस्ट्रीब्यूटर्स और रिटेलर्स और सभी प्रमुख ई कॉमर्स प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।