नफीस बेकरी के मालिक द्वारा किये गए अवैध निर्माण पर चले बुलडोज़र को लेकर सामने आया नया एंगल कलेक्टर ने कही ये बड़ी बात

pallavi_sharma
Published on:

इंदौर नगर निगम द्वारा अवैध निर्माणों पर निरतंर कार्यवाही की जा रही है, निगम द्वारा आज कनाडिया से खजराना मंदिर की ओर ई-2 लिंक सड़क निर्माण हेतु आरक्षित जमीन पर अवैध निर्माण करने पर आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार जोन क्रमांक 10 के अंतर्गत आरक्षित जमीन पर अवैध निर्माण करने तथा रोड पर निर्माण कर यातायात बाधित करने के साथ ही लगभग 20000 स्क्वेयर फीट से अधिक बिना अनुमति / अवैध निर्माण करने पर क्राउन कम्युनिटी हॉल पर रिमूव्हल की कार्रवाई की गई। नफीस बेकरी के मालिक अब्दुल रहीस 5/1, क्राउन कम्युनिटी हॉल, खजराना मेन रोड, इन्दौर द्वारा अवैध निर्माण करने तथा सड़क निर्माण हेतु आरक्षित जमीन पर अवैध निर्माण करने पर रिमूव्हल की कार्रवाई की गई। इसमें लगभग 20000 स्क्वेयर फीट पर बने अवैध निर्माण को हटाया गया।

निगम टीम ने हटाए अवैध निर्माण।

अब मामले इस मामले में नया मोड़ सामने आया है, नफीस बेकरी के संचालक अब्दुल रईस के अवैध निर्माण के खिलाफ की कई कार्रवाई करने के लिए इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने नै जानकारी दो है, उन्होंने बतया की इस कार्रवाई के पीछे का एक एंगल नशे के खिलाफ जारी ऑपरेशन में भी जुड़ा है नफीस बेकरी परिवार का भांग माफिया मुजाहिद खान उर्फ मंजूर भांगवाला से भी संबंध सामने आया है साथ ही यह अवैध निर्माण भी कई अवैध गतिविधियों की तरफ इशारा कर रहा है.कलेक्टर मनीष सिंह ने शहर में नशे के खिलाफ बड़ी मुहिम चलाने के भी संकेत दिए है.जबकि नफीस बेकरी के कर्ताधर्ताओं की अवैध गतिविधियां भी अब निशाने पर रहने वाली है