विपक्षी गठबंधन का नाम INDIA रखा गया, राहुल गांधी ने कहा- 2024 की लड़ाई PM मोदी और INDIA के बीच होगी

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 में अभी लगभग 10 महीनों का समय बाकी है, लेकिन अभी से सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। आज एकजुटता के लिए बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक हुई जिसमे विपक्षी दलों के नए गठबंधन का नाम इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस यानी ‘INDIA’ रखा गया है। विपक्ष की कोशिश है कि ज्यादातर सीटों पर बीजेपी के सामने एक ही विपक्षी उम्मीदवार हो।

बेंगलूरू में विपक्षी दलों की बैठक के बीच महागठबंधन का नाम INDIA रखा गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, बेंगलुरु में 26 विपक्षी दल एक साथ जुटे और 2024 के लिए नया गठबंधन बनाया। इसका ऐलान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी दलों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। अरविंद केजरीवाल ने कहा- 9 साल में केंद्र सरकार ने हर सेक्टर को बर्बाद कर दिया है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगले चरण की बैठक मुंबई में होगी और 2024 लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में एक सचिवालय बनाया जाएगा। TMC नेता ममता बनर्जी ने कहा, ‘यह एक अच्छी, सार्थक बैठक है। रचनात्मक निर्णय लिए जाएंगे। विपक्ष की अगली बैठक मुंबई में होगी, तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी। 11 सदस्यीय समन्वय समिति गठित की जायेगी। राहुल गांधी ने कहा कि हमारी लड़ाई बीजेपी की विचारधारा और सोच के खिलाफ है। ये लड़ाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और INDIA के बीच है।