“मिस इंडिया” बन चुकी रिया रैकवार की मां ने की आत्महत्या, पुलिस पर परिवार वालों ने लगया ये आरोप

Share on:

मिस इंडिया ताज प्रिंसेस का खिताब जीतने वाली रिया रैकवार की मां ने हाल ही में खुदखुशी कर ली है। बताया जा रहा है कि वह पुलिस प्रताड़ना से काफी ज्यादा तंग थी जिसके चलते उन्होंने ये कदम उठाया है।

बता दे, यूपी के बांदा में वह अपने बेटे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाने गई थीं। लेकिन पुलिस ने उनके साथ काफी ज्यादा बुरा बरताव किया। ऐसे में थाने में हुई बेइज्जती से शर्मिंदा होकर रिया रैकवार की मां ने सुसाइड कर लिया।

अपने सुसाइड को उन्होंने फेसबुक पर लाइव भी किया था। अब बताया जा रहा है कि परिवार वाले पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक, जिस महिला ने सुसाइड किया है उनकी बेटी रिया रैकवार फैशन मॉडल हैं। वह एक संगठन की ओर से आयोजित मिस इंडिया ताज (क्राउन प्रिंसेस) रह चुकी हैं।

बता दे, रिया रैकवार की मां सुधा रैकवार जब अपने बेटे के अपहरण की रिपोर्ट लिखाने थाने में गई थीं तब न्हें पुलिस ने सुबह से शाम तक थाने में बिठाकर मानसिक दबाव बनाया और बाद में एफआईआर लिखने की बजाय उल्टा महिला के ही भाई को लॉकअप के अंदर डाल दिया।

ऐसे में अब परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस ने ऐसा उस पक्ष के कहने पर किया जिस पर अपहरण का आरोप था। लेकिन पुलिस इस घटना के पीछे पैसों के लेन-देन का विवाद बता रही है। ऐसे में पुलिस का कहना है कि रिया के पिता फाइनेंस का काम कर रहे थे, जिसमें बहुत सारे लोगों का पैसा फंस गया था।