बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की बनाई थी योजना, हुए गिरफ्तार

Share on:

इंदौर दिनांक 25 जुलाई 2021- इन्दौर शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु, पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) मनीष कपूरिया के द्वारा बदमाशों व संदिग्धों की धरपकड कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है । उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर आशुतोष बागरी एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 श्री शशिकांत कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग आजाद नगर नंदनी शर्मा के द्वारा थाना प्रभारी थाना तेजाजी नगर आर.डी कानवा एवं उनकी टीम को समुचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया।

इस कड़ी में कार्यवाही के दौरान तेजाजी नगर पुलिस टीम को दिनांक 25.07.2021 को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि पप्पु पटेल ट्रक बाडी रिपेयर्स की दुकान के पास बनी गुमटी कैलोद करताल एबी बायपास रोड इंदौर के पास 4-5 बदमाश कट्टा , चाकु , टामी व अन्य हथियार लिये संदिग्ध अवस्था में घुम रहे है । जो थाना क्षैत्र में गंभीर वारदात कर सकते है । उपरोक्त सूचना से वरिष्ट पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया जाकर आवश्यक निर्देश प्राप्त किये गये , जिसमें थाना तेजाजीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के उपरोक्त बताये स्थान पप्पु पटेल ट्रक बाडी रिपेयर्स की दुकान के पास पहुंच कर वाहनों को घटना स्थल से कुछ दुरी पर खडा कर पुलिस पार्टी के साथ छुपते –छुपाते हुवे पैदल सर्चिंग की गई । तभी मुखबिर बताये हुलिये अनुसार बदमाश पप्पु पटेल ट्रक बाडी रिपेयर्स की दुकान के पास बनी गुमटी के पीछे संदिग्ध अवस्था में दिखे , जो आपस में बातचीत करते हुए कह रहे थे कि आज रात हम सब मिलकर लक्की बग्गा भारत पेट्रोल पंप कैलोद करताल ,एबी रोड इंदौर पर डकैती डालेगें।

यदि हमारे काम को कोई रोकने में बीच में आये तो अपने – अपने हथियारों से हमला करना है । बदमाशों की इस तरह की डकैती डालने की योजना को नाकाम करते हुवे पुलिस टीम द्वारा बदमाशो को चारो तरफ से घेराबंदी कर पकडा गया। जिसमें पकडे गये बदमाश 1.सन्नी पिता बालकृष्ण भालेकर उम्र 24 साल नि. 408 नेहरु नगर थाना राउ इन्दौर को एक लोहे का देशी कट्टा व एक जिन्दा कारतुस 2. लखन चोहान पिता मोहन चोहान उम्र 20 साल नि.खाद गोदाम के पास नेहरुनगर थाना राउ इन्दौर को एक धारधार चाकु के 3. अमन पिता महेश कोटीया उम्र 18 साल नि.सदर को एक लोहे की टामी के 4. अजय दायमा पिता देवेन्द्र दायमा उम्र 18 साल नि. सदर को एक धारदार चाकु 5. साहिल पिता विष्णु कोटीया उम्र 21 साल नि. ग्राम माचला तेजाजीनगर इंदौर को एक लोहे का सरिया लिये गिरफ्तार किया गया है।

आरोपीगणों का उक्त कृत्य अपराध धारा 399,402 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट का पाया जाने से आरोपीगणो के विरूद्ध थाना तेजाजीनगर इंदौर पर अपराध क्र 454/2021 धारा 399,402 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाता है। प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपियान से अवैध हथियार के संबंध में तथा उपरोक्त घटना में अन्य बदमाशों की संलिप्तता के संबंध में पुछताछ की जा रही है। साथ ही गिरफ्तारशुदा आऱोपीयान वाहन चोर गैंग संचालित करते है, जिसके व्दारा थाना हाजा व अन्य थाना क्षेत्र मे भी वाहन चोरी करना कबुली गई है ,जिसमे विवेचना की जा रही है।

उक्त कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजाजीनगर आर.डी कानवा , उनि अमृतलाल गवरी , उनि विकाश शर्मा ,उनि गजानंद एक्कल , प्रआर 2946 देवेन्द्र परिहार ,प्रआर 348 नितीन बिल्लौरिया ,प्रआर 1467 मनीष बाथम ,आर.3763 कृष्णचन्द्र शर्मा , आर.1525 प्रदीप पटेल ,आर.1095 अखिलेश भदौरिया , आर.1072 संदीप राठौर एवं आर.1423 अरविन्द शर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।