इंदौर (Indore News) : इन्दौर शहर में चोरी/ नकबजनी, वाहन चोरी आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु इन अपराधों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर ( शहर ) श्री मनीष कपूरिया द्वारा इंदौर पुलिस को दिए गए हैं।
उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री आशुतोष बागरी एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन -3 श्री शशिकांत कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर श्रीमती नंदनी शर्मा द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा चोरी की घटना का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 02.09.2021 को फरियादी विकास परमार व्दारा थाना आकर अपने वाहन में रखे गये बैग तथा उसके अंदर रखे गये रूपये व स्वंय के व्दारा खरीदी गई प्रापर्टी के स्टाम्प एग्रीमेन्ट के चोरी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। जिस पर इंचार्ज उप निरीक्षक अमृतलाल गवरी व्दारा घटना को गंभीरता से लेते हुए तुंरत टीम गठित कर स्वंय के व्दारा संदिग्धो की धरपकड की गई । जिनसे हिकमतअमली पूछताछ करने पर आरोपियान जीतू चौहान उम्र 20 साल निवासी अनुराधा नगर इन्दौर व गोपाल चौहान उम्र 18 साल नि अनुराधा नगर इन्दौर व्दारा फरियादी विकास परमार को चकमा देकर उसके वाहन में रखे बैग मय मश्रुका के चुरा लिया था। जिसमें से कुछ राशि खर्च करना व शेष मश्रुका जीतू के घर पर होना बताया। जो आरोपियानों के मेमोरेण्डम पर घर पर दबिश देने पर 1,14,000 / – रूपये व प्रापर्टी के स्टाम्प पेपर आदि जप्त किया गया।
उक्त मामले में फरियादी व्दारा सूचना करने के 03 घंटो के भीतर आरोपियानो को गिरफ्तार कर चोरी की गई मश्रुका जप्त की गई। आरोपियानों से थाना क्षेत्र एंव अन्य थाना क्षेत्रो में चोरी के मामलो में पूछताछ की जा रही हैं। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ( इंचार्ज ) तेजाजी नगर उनि अमृतलाल गवरी प्रआर 2946 देवेन्द्र परिहार , आर .3763 कृष्णचन्द्र शर्मा , आर .108 नागेश , आर .257 मुकेश शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।