मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री एवं राजगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री मोहन यादव अल्पप्रवास पर जिले के दौरे पर आए। जिनका राजगढ़ मुख्यालय पर जाते हुए ए बी रोड बायपास पर भाजपा पदाधिकारियों एवं सारंगपुर विधायक कुंवर जी कोठार के द्वारा पुष्प माला से स्वागत किया गया साथ ही शासकीय विवेकानंद महाविद्यालय में प्राचार्य एवं व्यख्याताओ व अन्य रिक्त पदों की पर शीघ्र नियुक्ति करने का निवेदन किया स्वागत करने वालो में प्रमुख रूप से जिला भाजपा उपाध्यक्ष अक्षय सक्सेना, भाजपा मण्डल अध्यक्ष पंकज पालीवाल, मंडल महामंत्री बाबू अहिरवार,अमित सक्सेना,कुलदीप राठौर,अंकित अवस्थी,पवन लाला,शोभराज पारिख,रामबाबू पाटीदार,दीपक सेन एवं अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
— Advertisement —