उज्जैन 15 जुलाई। उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने गुरूवार को उज्जैन प्रवास के दौरान महिदपुर में चिन्तामन गणेश मन्दिर में पहुंचकर भगवान गणेश के दर्शन और पूजन-अर्चन किया। मंत्री देवड़ा ने प्रदेश की जनता के अच्छे स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की। इस दौरान सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक महिदपुर बहादुरसिंह चौहान, बहादुरसिंह बोरमुंडला, पूर्व मंत्री डॉ.सत्यनारायण जटिया, पूर्व विधायक सतीश मालवीय, पूर्व विधायक, मुकेश पण्ड्या, राजपालसिंह सिसौदिया, श्याम बंसल, शिवलाल बोराना, राकेश यादव एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
चिन्तामन गणेश मन्दिर में पूजन के पश्चात मंत्री देवड़ा महिदपुर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हुए। अतिथियों द्वारा पं.दीनदयाल उपाध्याय और श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके बाद मंत्री देवड़ा ने कन्या पूजन किया।