ड्रग इंस्पेक्टर के नाम पर चलाया जा रहा मैसेज फर्जी है भ्रमित ना हो

Rishabh
Published on:

इस समय व्हाट्सएप पर एक मैसेज चल रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि किसी को भी रेमडेसी यर इंजेक्शन की जरूरत हो तो वह ड्रग इंस्पेक्टर शोभित तिवारी से संपर्क कर सकता है जब इस संदेश की सत्यता जानने के लिए घमासान की ओर से शोभित तिवारी को फोन किया गया तो उनका कहना था कि यह संदेश बिल्कुल फर्जी है उनके पास इंजेक्शन की कोई व्यवस्था नहीं है ।

वे सिर्फ स्वास्थ्य विभाग तथा कलेक्टर के निर्देश अनुसार इंजेक्शन के वितरण की मॉनिटरिंग कर रहे हैं कलेक्टर द्वारा यह व्यवस्था की गई है कि जितने भी इंजेक्शन आते हैं वे अस्पतालों को वितरित कर दिए जाएं और वहां पर डॉक्टर जिन भी मरीजों की क्रिटिकल स्थिति देखे उन्हें इंजेक्शन लगाएं ।

शोभित तिवारी का यह भी कहना था कि इस तरह के मैसेज के कारण वे सुबह से ही परेशान हो गए हैं कई लोगों को वह जवाब भी नहीं दे पा रहे हैं इसलिए इस तरह के मैसेज चलाने वाले मरीजों के परिजनों को जबरन परेशान कर रहे हैं ।

हर हॉस्पिटल और उसके रिटेल पर रेमदिसिविर इंजेक्शन का अलॉटमेंट ड्रग डिपार्टमेंट से हो रहा है।अगर कोई एडमिट है और वहां इंजेक्शन नहीं मिले तो इस नंबर पर कॉल करे।

Drug inspector Shobit Tiwari Sir Indore
9131624133