बीते दिनों एबी रोड के मॉल पर हुई कार्यवाही के बाद महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि अब अवैध निर्माण करने वालो की खेर नहीं है उन्हें किसी कीमत पर बक्शा नहीं जयेगा, अवैध निर्माणों पर निगम के बुलडोजर पूरी सख्ती के साथ चलते रहेंगे। जिस तरह से कार्रवाई की गई वह ऐसे सभी अवैध निर्माण करने वालों के लिए चेतावनी और सबक भी है। महापौर के मुताबिक यह सही है कि शहर में कई पुराने अवैध निर्माण मौजूद हैं, मगर हमारा प्रयास अब यह रहेगा कि कोई नया अवैध निर्माण ना हो, उसके लिए सभी अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे विधिवत नक्शा मंजूर करें और कार्यपूर्णता, अधिभोग प्रमाण-पत्र का सख्ती से पालन भी करवाएं।
महापौर ने जाहिर की नाराजगी
महापौर ने इस बात पर भी आश्चर्य और नाराजगी जाहिर की है कि कुछ समाचार-पत्रों और सोशल मीडिया में उनके बयान को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया गया। जबकि उन्होंने अवैध निर्माणों के संबंध में जारी किए वीडियो में भी यह बात स्पष्ट रूप से कही कि अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। इस बारे में आयुक्त सहित संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आगे बताया कि तय क्षेत्र में सेवाएं देने के लिए निगम की टीम भी तैयार है। जिसको लेकर एआईसीटीएसएल ने सिटी बस के संचालन के लिए विशेष तैयारियां की है। इसके अलावा रात की सफाई के साथ ही निगम से जुड़े विद्युत अमले को भी सक्रिय रखा जाएगा महापौर ने भरोसा दिलाया है कि निगम की टीम बढ़ते इंदौर में अपनी सेवाओं में कोई कमी नहीं आने देगी।