राहत की बात: देश को मिला नए साल का तोहफा, सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन को मिली मंजूरी

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। वैश्विक महमारी कोरोना वायरस के संक्रमण से अब सभी त्रस्त हो गए है। सभी भी अब बस वैक्सीन की आस लगी हुई है। इसी के बीच एक बड़ी खबर सामने आयी है कि, वैक्सीन को लेकर सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की अहम बैठक में ऑक्सफोर्ड एस्ट्रेजेनेका की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के सकारात्मक नतीजों को स्वीकार किया गया।

सूत्रों की माने तो कोविशील्ड के आपात इस्तेमाल की भारत में मंजूरी दे दी गई है। सीरम इंस्टीट्यूट की ये वैक्सीन देश की पहली वैक्सीन है जिसे इस्तेमाल की मंजूरी मिली है। वही बैठक में कोविशील्ड के अलावा फाइजर, भारत बायोटेक ने अपने अपने प्रजेंटेशन दिये गए है। कोविशील्ड के नतीजों को बेहद संतोषजनक माना गया।

आपको बता दें कि अब तक कमेटी की दो बैठकें हो चुकी हैं। इसस पहले की बैठको में कंपनियों से कुछ और डाटा मांगा गया था। एक्शन प्लान के तहत कल यानी दो जनवरी को देशभर में सभी राज्यों में ड्राई रन होगा। इसकी तैयारियों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने अहम बैठक की। इससे पहले पंजाब, असम, गुजरात और आंध्र प्रदेश में ड्राई रन हो चुका है। जिसके काफी उत्साहजनक परिणाम सामने आए हैं।

सरकार प्राथमिकता के आधार पर 30 करोड़ लोगो को पहले वैक्सीन देगी। कोविशील्ड की वैक्जीन डोज की बड़ी खेप पहले ही तैयार है। सबसे पहले हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन देने का प्लान है।