राहत की बात: प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, जानें आंकड़े

Akanksha
Published on:

भोपाल। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के आंकड़ों में थोड़ी सी कमी देखने को मिली है। आज राजधानी भोपाल में 1 दिन और 5 दिन में चौथी बार 200 से कम पॉजिटिव मरीज मिले है। जिसके बाद राजधानी में कुल 577 की मौत और 1996 एक्टिव केस है। वहीं इंदौर में लगातार छटवे दिन 200 से ज्यादा लेकिन 250 से कम मरीज मिले। जिसके बाद इंदौर में 877 मौत और कुल एक्टिव केस 2906 है।

वही अगर संस्कारधानी जबलपुर की बात की जाये तो जबलपुर में 22 नये मरीज और एक्टिव केस 473 है। ग्वालियर में 322 रतलाम में 276 ,उज्जैन में 216 ,सागर में 181 ,खरगोन में 177,मंदसौर में 155,झाबुआऔर दमोह में 151-151,नीमच, बडवानी और विदिशा 114-114 मौजूदा पाजीटिव मरीज है।

बता दे कि, इंदौर में दिसम्बर के 31 दिनों में 22,314 पॉजिटिव और 114 मौतें, इंदौर में 55,137 मरीजों में से 51,354 ठीक हुए, जिनमें से आज 165 डिस्चार्ज हुए,121 पुराने डिस्चार्ज, लगातार 107 वें दिन पुराने डिस्चार्ज मिलानकर जुडे तो अब तक 22,314 पुराने डिस्चार्ज, इन्हीं दिनों में 17,993 डिस्चार्ज हुए।

वही टेस्टिंग देखी जाये तो आज 4,327 टेस्ट में से 4,086 नेगेटिव, 22 रिपीट पॉजिटिव मरीज मिले। शुक्रवार को 1,566सैंपल और 2,648 रैपिड एंटीजन सैंपल, प्रदेश में 27,721टेस्ट में से 26,877 नेगेटिव, कुल 46,47,808 टेस्ट हुए।