7-7 ओवर का होगा राजस्थान और कोलकाता के बीच का मुक़ाबला, जाने नियम

Shivani Rathore
Published on:

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच का यह मुक़ाबला अब कम ओवर में खेला जायेगा। बारिश की वजह से आज का यह मैच बाधित हो गया है। इस मैच में अब कोई टाइमआउट नहीं होगा। इसके अलावा चार गेंदबाज ही गेंदबाजी कर सकेंगे, जिसमें गेंदबाज़ों को 2, 2, 2 और 1 ओवर दिया जा सकेगा।