मनचाही दुल्हन न मिलने से नाराज हुआ शख्स, मंदिर से गायब किया शिवलिंग, जानें पूरा मामला

Share on:

उत्तरप्रदेश के कौशांबी से एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर आप भी अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे। सावन के महीने में सभी लोग मंदिर में भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना करने के लिए जाते हैं सभी की मनोकामना पूर्ण हो ऐसा भी जरूर नहीं।

लेकिन कौशांबी के एक शख्स की मनोकामना पूर्ण न हुई तो उसने बड़ा कदम उठाया और मंदिर से शिवलिंग को ही गायब कर दिया। जब लोगों ने तो मंदिर के पुजारी ने मंदिर से शिवलिंग गायब देखा तो फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने खोजबीन करते हुए। शिवलिंग गायब करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया।

जब शख्स से शिवलिंग गायब करने की वजह जानी तो उसने जो जवाब दिया उसे जानकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए। इस घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति का नाम छोटू बताया जा रहा है जो सावन में भोलेनाथ की आराधना करने के लिए रोजाना मंदिर जाया करता था और अपनी मनपसंद दुल्हन के लिए वह भगवान के सामने प्रार्थना करता था।

लेकिन जब छोटू को भगवान की आराधना करने के बाद में भी मनपसंद दुल्हन नहीं मिली तो उसने गुस्से में आकर यह कदम उठाया और शिवलिंग को गायब कर दिया। यहां पूरा मामला चित्रकूट मार्ग पर स्थित कुम्हियांवा कस्बा है यहां भैरव बाबा का प्राचीन मंदिर है, जब सुबह भक्त और पुजारी पूजन करने के लिए पहुंचे तो शिवलिंग गायब था फॉरेन इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई।

पुलिस ने लगभग 10 घंटे तक खोज भी इनकी जिसके बाद शिवलिंग मिल गया और आरोपी को भी पकड़ लिया गया। जब आरोपी से इस अपराध के बारे में जानकारी ली तो उसने जो जवाब दिया वह काफी हैरान करने वाला रहा। स्थानीय लोगों ने भी बताया कि छोटू रोजाना पूरी श्रद्धा के साथ मंदिर में जल चढ़ाने और भगवान की पूजा करने जाया करता था। लेकिन जब मन्नत पूरी नहीं हुई तो उसने इतना बड़ा कदम उठाया।