भोपाल। जहा एक ओर मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव हो रहे है, वही दूसरी ओर कांग्रेस को एक और झटका मिला है। बता दे कि, कांग्रेस क्र एक और विधायक ने इस्तीफा देदिया है जिसके साथ ही, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर हमला करते हुए लोगों से अपील की है कि वे आगे आकर लोकतंत्र को बचाएं।
साथ ही पूर्व सीएम ने कहा कि, जनादेश का, अपने वोट का सम्मान बचाये रखें, आगे आकर प्रदेश को और कलंकित होने से बचायें। उन्होंने कहा कि, प्रदेश पर निरंतर उपचुनाव का बोझ डालते जा रहे है। प्रदेश को ये कहाँ ले जाएँगे? उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि, मै जनता से अपील करता हूं कि वो आगे आकर लोकतंत्र व संविधान की रक्षा करे, बीजेपी की इस घृणित राजनीती को करारा जवाब देते हुए इसका अंत करे।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि, बीजेपी को पता है 10 नवंबर को क्या परिणाम आने वाले है, अपनी संभावित करारी हार का आदेश उन्हें हो चला है। उन्होंने कहा कि, उनकी सत्ता की हवस, तड़प व बौखलाहट साफ़ दिखायी दे रही है। भाजपा को लोकतंत्र में विश्वास नहीं, भाजपा को जनादेश में विश्वास नहीं, भाजपा को नैतिकता में विश्वास नहीं।