Numerology 12 December: इन मूलांक वाले जातकों की सोने की तरह चमकेगी किस्मत, धन संपदा में होगी भारी वृद्धि, आमदनी में होगा बंपर इजाफा

Simran Vaidya
Published on:

Numerology Prediction 12 December 2023: आज यानी मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि दिन मंगलवार को हम बात करेंगे उन मूलांक वाले जातकों की जिन्हें मिलेगी बेशुमार धन दौलत, उदर संबंधी रोग होंगे समाप्त। साथ ही इस राशिफल एपिसोड में हम जानेंगे की वो ऐसे कौनसे मूलांक हैं। जिनका दिन रहेगा बेहद शुभ और मंगल।

मूलांक 1

मूलांक 1वाले जातकों को आज ग्रहों के गोचर सहित उनके वक्री होने तक का अद्भुत लाभ मिलेगा। जिसके बाद आप खुद को बेहद शुभ और लकी मानेंगे आपको लगेगा की प्रत्येक कार्यों में सफलता आपके कारण मिल रही हैं लेकिन आपको मिल रही सफलता का मुख्य कारण आपका हार्ड वर्क हैं, आपकी दिन रात की गई मेहनत और लगन हैं, न कि चापलूसी से मिल रही हैं। इसलिए अपने काम और सक्सेस की रिस्पेक्ट करें।

मूलांक 4

मूलांक 4 वाले जातकों को आज किसी से भी गिरवी या लेनदेन का कार्य अपने हाथ में न लें अन्यथा आप बहुत बुरी तरह इसमें फंस सकते हैं। साथ ही आपकी छवि भी खराब हो सकती हैं। जिसके चलते आपको बेइज्जत तक होना पड़ सकता हैं। इसलिए बुरी संगत और अनैतिक कार्यों से दूरी बनाए रखें। आपके लिए बेहतर होगा।

मूलांक 7

मूलांक 7 वाले जातकों को आज मानसिक शांति मिलने वाली हैं। जिसके द्वारा आप आज काफी ज्यादा खुश और एंर्जेटिक महसूस करेंगे। साथ ही साथ आपकी प्यारी बोली से आज आपके इतने समय से उलझे पड़े कार्य फटाफट पूर्ण हो जाएंगे और आप समय रहते अपने कार्य को भी जल्द निपटा लेंगे।