इंदौर (Indore News) : मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने सोमवार को खरगोन जिले में झिरन्या से भीकनगॉव तक जनदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जनता की मांग पर कई विकास कार्यों की घोषणा मौके पर ही की। साथ ही आश्वस्त किया कि क्षेत्र विकास के लिये जो भी आवश्यक होगा, उसको पूर्ण कराया जायेगा।जनदर्शन के दौरान उन्होंने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुये बताया कि 2011 के सर्वे से जो लोग छूट गये थे, उनका फिर से सर्वे करवाकर आवास प्लस योजना से जोड़ा जायेगा, जिससे उन्हें भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सके । इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देशित किया कि जो लोग पात्रता पर्ची नहीं होने के कारण राशन से वंचित है, उनका सर्वे कर उन्हें पात्रता पर्ची दी जाये, जिससे सभी गरीबों को 1 रूपये किलो का गेहूं-चावल-नमक मिलने लगे और वे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्न योजना का भी लाभ प्राप्त कर सके। साथ ही उन्होंने ग्रामवासियों से आव्हान किया कि कोरोना के मद्देनजर वैक्सीनेशन अनिवार्य रूप से करवायें, इस कार्य में कोई लापरवाही न दिखाये ।
चौनपुरा पहुंचकर की विकास की कई घोषणाएं
जनदर्शन के दौरान ग्राम चौनपुरा पहुंचे मुख्यमंत्री ने 14 ग्रामों को जोड़ने वाली सड़क का सर्वे कराने के निर्देश एनव्हीडीए को दिये। साथ ही ग्राम में खरंजा निर्माण के लिये 25 लाख, पंचायत भवन के लिये 20 लाख, स्वसहायता समूह के भवन के लिये 10 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की । साथ ही ग्राम की नालियों के निर्माण के भी निर्देश दिये ।
ग्राम आभापुर में की घोषणा
जनदर्शन के दौरान ग्राम आभापुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने ग्रामीणो की मांग पर आंगनवाड़ी भवन के लिये 20 लाख, पंचायत भवन के लिये 10 लाख रूपये देने की घोषणा की । साथ ही 14 सौ करोड़ रूपये की झिरन्या उदवाहन सिंचाई योजना की स्वीकृति के बारे में भी बताया । वही लाड़ली लक्ष्मी योजना के लाभान्वित बालिकाओं की माताओं को स्टेज पर प्रमाण पत्र भी वितरित किये ।
ग्राम शिवना में की घोषणा
जनदर्शन के दौरान ग्राम शिवना पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर स्कूल में शिक्षकों की समस्या दूर करने, आंगनवाड़ी भवन बनवाने, पोषण आहार में शिकायत की जांच करवाने, सीसी रोड हेतु 25 लाख रूपये देने के निर्देश दिये । वहीं स्टेज पर आजीविका मिशन की दीदीयों को 12-28 लाख के बैंक स्वीकृति ऋण पत्र भी सौंपे ।
ग्राम गोराड़िया में की घोषणा
जनदर्शन के दौरान ग्राम गोराड़िया में मुख्यमंत्री ने 15 लाख की राशि सड़कों हेतु, स्कूल की बाउण्ड्रीवाल, स्टाप डेम, नवीन कन्या छात्रावास बनवाने की घोषणा के साथ अपरवेदा से फिल्टर प्लांट बनाकर पानी उपलब्ध कराने की मांग का सर्वे कराने की घोषणा भी की।
ग्राम मोहनखेड़ी में दिये जॉच के आदेश
जनदर्शन के दौरान के दौरान ग्राम मोहनखेड़ी पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने जहॉ पुलिया एवं सड़क बनवाने की घोषणा की, वहीं ग्राम पंचायत सचिव की शिकायत प्राप्त होने पर जिला प्रशासन को शिकायतों की जांच करवाकर उचित कार्यवाही करवाने के भी निर्देश दिये।
गाड़ी रूकवाकर मनाया बालिकाओं का जन्मदिवस
जनदर्शन के दौरान के दौरान ग्राम शिवना पहुंचने पर सड़क के किनारे दो बालिकाओं को केक के साथ खड़ा देखकर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने अपना वाहन रूकवाकर बालिका कुमारी कृतिका गिरनारे एवं कुमारी कनक गिरनारे का जन्मदिवस होने पर जहॉ उन्हें अपना आशीष प्रदान किया, वहीं केक काटकर बालिकाओं का मुह भी मीठा करवाया । साथ ही आश्वस्त किया कि यदि उनका इंजीनियरिंग या मेडिकल कालेज में प्रवेश होता है तो उनकी पढ़ाई की समस्त फीस मुख्यमंत्री मामा भरेंगे ।