इंदौर। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे भोपाल में हिन्दी मीडियम से मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई की शुरूआत करेंगे। इस अवसर पर वे मेडिकल कॉलेजों में हिन्दी मीडियम की पुस्तकों का विमोचन भी करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
इस कार्यक्रम के साक्षी बनने के लिये इंदौर जिले के मेडिकल, तकनीकी एवं आयुष कॉलेजों के लगभग ढाई हजार विद्यार्थी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर हिन्दी प्रेमी तथा विशेषज्ञ भी विशेष रूप से शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के पूर्व ही हिन्दी ज्ञान का प्रकाश गाँव-गाँव और स्कूल-कॉलेजों में पहुंचा। आज गाँव-गाँव और स्कूल-कॉलेजों में जन जागरण के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जन जागरण के कार्यक्रमों में हिन्दी से जुड़ी संस्थाओं और विशेषज्ञों की भी सक्रिय सहभागिता रही।
ज्ञात रहे कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेडिकल कॉलेजों में हिन्दी मीडियम से पढ़ाई की शुरूआत होने के पहले ही हिन्दी के ज्ञान का प्रकाश गाँव-गाँव, स्कूलों-कॉलेजों में पहुंचाने के निर्देश दिये थे। कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में आज जिले में स्कूलों और कॉलेजों तथा गाँव-गाँव में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कहीं संगोष्ठी हुई तो कहीं बच्चों ने पोस्टर बनाकर हिन्दी के ज्ञान के प्रकाश को फैलाया। कार्यक्रम में हिन्दी की महत्ता की जानकारी दी गई। साथ ही विद्यार्थियों को अवगत कराया गया कि 16 अक्टूबर से मध्यप्रदेश में एक नये युग की शुरूआत होने जा रही है। मध्यप्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य बनने जा रहा है जहां हिन्दी मीडियम से मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई होगी।
मेडिकल कॉलेज सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों में हुए कार्यक्रम
महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज में भी आज हिंदी में ज्ञान का प्रकाश विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हिन्दी विशेषज्ञों द्वारा हिन्दी की महत्ता की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेजों में हिन्दी मीडियम से पढ़ाई की उपयोगिता के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित, एमवाय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पी.एस.ठाकुर सहित अन्य चिकित्सक एवं मेडिकल चिकित्सा शिक्षा से जुड़े प्राध्यापक और विद्यार्थीगण मौजूद थे।
आज भारतीय भाषाओं में चिकित्सा शिक्षा की पहल’ विषय पर वैश्विक हिंदी सम्मेलन तथा हिंदीभाषा डॉट कॉम द्वारा वैश्विक ई-संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता के रूप डॉ. मनोहर भंडारी, राहुल देव, संक्रांत सानू, जापानी विद्वान तोमियो मीजोकामी, प्रो.निरंजन कुमार तथा अनिल गोरे आदि ने भाग लिया। विषय प्रवर्तन व संचालन डॉ. मोतीलाल गुप्ता ‘आदित्य’ ने किया। कार्यक्रम के संयोजक अजय जैन ‘विकल्प’ (हिंदीभाषा डॉट कॉम) थे। स्वागत उदबोधन प्रो. सोनाली सिंह ने दिया। अंत में आभार अर्चना जैन ने माना।
इसी तरह सत्य सांई विद्या विहार, अहिल्या आश्रम, हातोद, सांवेर सहित जिले के अन्य शासकीय और अशासकीय स्कूल, कॉलेजों में भी कार्यक्रम हुए। सत्य सांई विद्या विहार के कार्यक्रम में एसडीएम शाश्वत शर्मा तथा उक्त विद्यालय के त्रिभुवन सचदेवा, श्याम भाटिया, डॉ. अंजू चोपड़ा, वंदना दाजी आदि ने भी भाग लिया।