24 जून को इस साल का आखिरी सुपरमून देखने को मिलेगा। नासा के अनुसार, सुपरमून के दौरान चांद स्ट्रॉबेरी के रंग में यानी गुलाबी रंग में आसमान में दिखाई देगा. इसी के चलते इसे स्ट्राबेरी मून भी कहा जाता है. इस दिन चन्द्रमा आकार में बड़ा और थोड़ा-थोड़ा स्ट्राबेरी की तरह गुलाबी रंग का नज़र आएगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जून में पूर्णिमा के दिन निकलने वाले इस चाँद को स्ट्राबेरी मून कहा जाता है. किसी-किसी जगह पर इसे हॉट मून या हनी मून भी कहते हैं. चंद्रमा अपनी कक्षा में पृथ्वी से निकटता की वजह से अपने सामान्य आकार से बेहद बड़ा दिखाई देगा, तब इसे स्ट्राबेरी मून कहेंगे. इस पूर्णिमा के चांद को स्ट्राबेरी मून कहा जाता है. दरअसल, स्ट्राबेरी मून को यह नाम प्राचीन अमेरिकी जनजातियों से मिला है, जिन्होंने स्ट्राबेरी के लिए कटाई के मौसम की शुरुआत के साथ पूर्णिमा को चिन्हित किया था.