Ravi Pradosh 2023: आज रखा जाएगा साल का आखिरी रवि प्रदोष व्रत, इन उपायों को करने से दूर होगी धन संबंधी सभी समस्याएं

Simran Vaidya
Published on:

Ravi Pradsh Upay 2023: आज इतवार अर्थात 10 दिसंबर 2023 को रवि के दिन ही को रवि प्रदोष का उपवास रखा गया है। जहां आपको बता दें कि हर माह के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष, दोनों पक्षों की त्रयोदशी को प्रदोष का उपवास किया जाता है और हफ्ते के सातों रोज में से जिस दिन प्रदोष का उपवास पड़ता है, उसी के नाम पर उस प्रदोष व्रत का नाम भी रखा जाता है। जैसे सोमवार के दिन आने वाले प्रदोष व्रत को सोम प्रदोष का व्रत भी कहा जाता है, तो वहीं मंगलवार को पड़ने वाले प्रदोष व्रत को भौम प्रदोष कहा जाता है।

उसी प्रकार ही आज रवि के दिन आने वाले व्रत को रवि प्रदोष का उपवास कहा जाता हैं। इस हिसाब से आज भक्तों द्वारा रवि प्रदोष का उपवास रखा जाएगा। प्रदोष व्रत वाले दिन प्रदोष काल का भी अपना अलग महत्व होता है। दरअसल त्रयोदशी वाले दिन रात के पहले समय, अथवा सूर्य के अस्त होने के बाद के समय को प्रदोष काल कहते हैं।

आज रवि प्रदोष वाले दिन जरूर करें ये उपाय

वहीं यदि किसी बड़ी वजह के चलते आपके मनोवांछित वर से शादी होने में काफी समय से जो बाधा आ रही हैं, तो उन बाधाओं से निजात पाने के लिए आज के दिन नहाकर साफ स्वच्छ वस्त्र धारण कर भगवान शंकर का स्मरण करें और फिर उनके समक्ष आसन लगाकर ध्यान में बैठ जाएं। इसके बाद शिव जी के महा मंत्र का 11 बार जप और कीर्तन करें। मंत्र इस प्रकार है- ॐ नम: शिवाय। इसका जप पूरा होने के बाद देवों के देव महादेव को फूल चढ़ाए। यह उपाय आज के दिन जरूर करें। इस महाउपाय को करने से जातक के इच्छानुसार विवाह में आ रही बाधाएं दूर हो जाती हैं।

यदि आप शासकीय जॉब में कार्यशील हैं और आपका काफी रोज से इंक्रीमेंट अटका हुआ है, तो जॉब में तुरंत ही प्रमोशन मिलने के लिए आज प्रदोष काल के समय सवा किलो पूरा अखंड अक्षत लें। अब उसमें से कुछ अक्षत भोलेनाथ को अर्पित कर दें एवं अन्य शेष अक्षत को किसी गरीब या भिखारी व्यक्ति को दान में दे दें। आज के दिन ये महा उपाय करने से आपको जॉब में शीघ्र ही इंक्रीमेंट मिलने वाला हैं।

अब बात करते हैं प्रदोष के तीसरे महा उपाय की तो आज भी यदि अपने वैवाहिक जीवन में किसी न किसी परेशानी से ग्रसित है तो आज के दिन सायंकाल को शिवालय जाएं और जल में कुछ मात्रा गाय के दूध को मिलाकर शिवलिंग पर समर्पित कर दें। फिर इसके पश्चात भोलेनाथ के महा मंत्र का 21 बार स्मरण करें। मंत्र इस प्रकार है- ॐ नम शिवाय। साथ ही मंत्रों का जप पूरा होने के बाद अपने सुखी वैवाहिक जीवन की कामना हेतु महादेव से विनती करें और फिर हाथ जोड़कर वापस अपने घर के लिए आ जाए। यह महा उपाय आज अवश्य ही करें।

वहीं यदि आप अपने दुश्मनों को चुप बैठाना चाहते हैं और कोर्ट कचहरी संबंधित सफलता हाथ लगती हैं। आपको अपने दुश्मनों को हराने के लिए और मुकदमे में जीत हासिल करने के लिए आज प्रदोषकाल में शंभू के शिवालय में जाएं और शिवलिंग पर धतूरा चढ़ाएं। साथ ही महादेव के मूल मंत्र का 108 बार जप करें। मंत्र है- ॐ नम: शिवाय। आज के दिन इस मंत्र का जाप करने से आपको अपने अपने बुरा चाहने वालो पर सफलता मिलेगी और साथ ही साथ कानूनी मामलों में जीत भी प्रदान होगी।