इंदौर : इंदौर के सभी शहरी तालाबों और शासकीय मंदिरों की भूमि का सीमांकन किया जायेगा। सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत दर्ज प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही तथा उदासिनता बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जल हठ अभियान के तहत चिन्हित भूमि से अतिक्रमण हटाया जायेगा।
यह जानकारी आज यहां कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में टीएल बैठक में दी गई। बैठक में अपर कलेक्टर सपना लोवंशी, राजेन्द्र रघुवंशी, निशा डामोर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज प्रकरणों के निराकरण की बिन्दुवार समीक्षा की।
उन्होंने निर्देश दिये कि सभी प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में किया जाये। अधिकारी प्रतिदिन गंभीरता से प्रकरणों का अध्ययन करें। शिकायतकर्ता द्वारा चाही गई मदद का निराकरण करें। कार्य में कोताही नहीं बरती जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि शहरी तालाबों और शासकीय मंदिरों की भूमि का सीमांकन हो।
नजरी सर्वे कर नक्शा तैयार किया जाये। रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करें। बैठक में अंतरविभागीय मुद्दो पर भी चर्चा की गई।