सोशल मीडिया पर फेक लाइक्स और फॉलोअर्स के बादशाह ने दिए इतने लाख रुपए, रैपर ने किया कबूल

Ayushi
Updated on:

सोशल मीडिया पर आई दिन कुछ ना कुछ फ्रॉड होता ही रहता है। वहीं अब फेक फॉलोअर्स और लाइक्स पाने का एक मामला हाल ही में सामने आया है। बॉलीवुड के मशहूर बादशाह और रैपर ने अपने फॉलोअर्स और लाइक्स बढ़वाने के लिए 75 लाख रुपए दिए थे। जिसकी बात उन्होंने हाल ही में काबुल की है। जानकारी के मुताबिक, ये सुचना मुंबई पुलिस के एक सूत्र ने दी है। बताया जा रहा है कि रैपर आदित्य सिंह सिसोदिया यानि बॉलीवुड के बादशाह सहित कम से कम 20 प्रमुख सेलेब्स की जांच कर रही है। इस मामले को लेकर रैपर बादशाह मुंबई पुलिस की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट ने शुक्रवार को करीब 10 घंटों तक पूछताछ की है।

बादशाह ने ये मान लिया है कि अपने म्यूजिक एल्बम को बढ़ावा देने के लिए फर्जी लाइक और फॉलोअर्स के बदले उन्होंने 75 लाख रुपये का भुगतान किया है। इस बात पर सूत्रों द्वारा बताया गया है कि जांच के अन्य पहलुओं के लिए रविवार को उन्हें फिर से तलब किए जाने की संभावना है। इस मामले में पुलिस ने पर्दाफाश कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया है। ये मामला बॉलीवुड पार्श्व गायिका भूमि त्रिवेदी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद सोशल मीडिया पर सामने आया।

इस शिकायत को दर्ज करवाते हुए कहा कि कुछ लोगों ने उसकी फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाई है और इसी तरह वे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के अन्य लोगों की प्रोफाइल बनाने की फिराक में थे। उसके बाद इस मामले पर जांच करते हुए मुंबई पुलिस की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट ने मेगा-स्कैम के साथ-साथ एक इंटरनेशनल स्कैम का पर्दाफाश किया। पुलिस पूरे भारत में कम से कम 100 सोशल मीडिया मार्केटिंग (एसएमएम) फर्मों और 54 ऑनलाइन पोर्टलों की जांच कर रही है, जो कि फर्जी आईडी या बॉट के जरिए फर्जी प्रोफाइल, लाइक, कमेंट, फॉलोअर आदि बनाने की सेवाएं इंस्टाग्राम, टिकटॉक और फेसबुक पर देते हैं।