MP के बाद हरियाणा में भी Tax Free हुई The Kashmir Files, देखिये Public Review

Piru lal kumbhkaar
Published on:

विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) आज यानी 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई हैं। जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता दिख रहा हैं। आपको बता दे The Kashmir Files उस दौर की हकीकत को बयां करती हैं, जब 90 के दशक में कश्मीर पूरी तरह से जल रहा था और इसकी चपेट में आये निर्दोष कश्मीरी पंडित।

उस दौर में कश्मीरी पंडितों और हिंदुओं के साथ जो अत्याचार और भीषण नरसंहार हुआ हैं उसका पूरा का पूरा काला चिटठा खोल रहीं हैं विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’।

must read: MP में टैक्स फ्री हुई The Kashmir Files, देशभक्तों ने पूरा थियेटर बुक कर देखी फिल्म

अभी तक फिल्म से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर आ चुकें हैं। जिसमें फिल्म को देखने के बाद दर्शकों को रोते हुए भी देखा जा रहा हैं। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर जैसे कई दिग्गज कलाकारों ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया हैं। वहीं फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री भी कर दिया गया हैं। हाल ही में MP में टैक्स फ्री होने के बाद हरियाणा सरकार ने भी इसे टैक्स फ्री कर दिया हैं। ये जानकारी खुद फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर हेंडल से शेयर की।

 

फिल्म में 1990 के दौरान हुई हिंसक और ह्रदय विदारक घटनाओं को विशेष महत्व दिया गया हैं। फिल्म उन लोगों के मुहं पर एक जोरदार तमाचा मारती हैं जो कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को मामूली घटना मानते हैं और इसे जायज ठहराते हैं।

आइये देखते हैं फिल्म The Kashmir Files को देखने के बाद सोशल मीडिया पर दर्शक क्या कहते हैं