टी-20 विश्व कप की खुशी गम में बदली, 5 साल के बच्चे की पटाखे से मौत

Deepak Meena
Published on:

जबलपुर : टी-20 विश्व कप में भारत की जीत का जश्न मनाते समय एक दुखद घटना सामने आई है। गोहलपुर के बंधैया मोहल्ला में रविवार दोपहर, 5 साल के बच्चे की पटाखे से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चों ने एक पटाखे पर स्टील का गिलास रखकर उसे जलाया था, जिसके बाद गिलास फट गया और उसके टुकड़े बच्चे के पेट में जा घुसे। इस घटना ने पूरे इलाके में शोक का माहौल बना दिया है।

बताया जा रहा है कि, शनिवार रात को भारत ने टी-20 विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीत हासिल की थी। इस जीत की खुशी में बंधैया मोहल्ले के लोग रविवार दोपहर भी पटाखे फोड़कर जश्न मना रहे थे। इसी दौरान, 5 साल का रुद्र प्रताप सिंह उर्फ दीपक भी पटाखे देखने पहुंच गया। कुछ बच्चों ने मिलकर रस्सी बम पर स्टील का गिलास रखकर उसे जला दिया।

जैसे ही पटाखा फूटा, गिलास भी तेज धमाके के साथ फट गया और उसके टुकड़े दीपक के पेट में जा घुसे। पेट से खून बहने के बाद दीपक वहीं गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दीपक नवाब सिंह और उनकी पत्नी सरस्वती का इकलौता बेटा था।

माता-पिता का रोना हुआ बुरा हाल

बेटे की मौत की खबर सुनकर माता-पिता का रोना हुआ बुरा हाल है। वे इस हादसे को यकीन नहीं कर पा रहे हैं। गोहलपुर पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पटाखे के ऊपर स्टील का गिलास रखकर जलाने की वजह से यह हादसा हुआ है।