रामलला के दर्शन का सफर अब और भी होगा आसान…इन स्थानों से रेलवे चलाएगा ‘आस्‍था स्पेशल ट्रेन’

Share on:

अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से देशभर से भक्त पहुंचने लगें है। ऐसे में रामभक्तों को यात्रा करने में कोई समस्या ना हो इसके लिए रेलवे कई ट्रेनें चलाने की योजना बना रहा है । आस्‍था स्पेशल के नाम से 30 जनवरी से ट्रेनों का संचालन शुरू होकर 3 मार्च तक होगा।

अपको बता दें यह ट्रेन पूर्वाेत्तर के असम, त्रिपुरा, गुवाहाटी, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के साथ बिहार से चलकर अयोध्‍या पहुंचेगी । 30 जनवरी को पहली आस्‍था स्‍पेशल ट्रेन टाटानगर से, दूसरी भागलपुर से और तीसरी हावड़ा से अयोध्‍या के लिए रवाना होगी। रेलवे ने पहले से योजनाए बना लिया था। हालांकि आस्था ट्रेनों को लेकर कोई ऑफिशियल सूचना जारी नही की गई थी ।

इतना ही नही उत्तर प्रदेश सरकार भक्तों के लिए नोएडा से अयोध्या धाम के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर दी है । बुधवार को पहली बस सुबह 9 बजे रवाना हुई। इसके बाद फिर बढ़ी भीड़ को देखते हुए दोपहर दो बजे दूसरी बस अयोध्या भेजी गई। वही अयोध्या में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए परिवहन निगम अब अयोध्या के लिए रामरथ बसों का संचालन करेगा। हालांकि अभी तक तारीखों का ऐलान नही किया गया है ।

उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के अनुसार बसों का किराया साधारण बसों के बराबर होगा। साथ ही तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए नोएडा से अयोध्या के लिए छह बसे चलाने का निर्णय लिया गया है।अयोध्या के लिए जल्द शुरू होगी

गौरतलब है कि 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही भक्तिों की संख्या बढ़ने लगी थी । प्राण प्रतिष्ठा के बाद के पहले दिन यानि मंगवार को लगभग 3 लाख भक्तों ने रामलला का दर्शन कर लिया था। वहीं सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन पहले से मुस्तैद हो गया था। बीतें दिन बुधवार तक की बात करें तो अभी तक