MP बजट सत्र के 10वें दिन सदन में गूंजा महू कांड का मुद्दा, कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित, रो पड़ीं पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ

ashish_ghamasan
Published on:

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। आज बजट सत्र का 10वां दिन था। सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। विधानसभा के बजट सत्र के 10वें दिन सदन में महू कांड पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी है। बताया जा रहा है कि, कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने महू कांड के मुद्दे को उठाया।

पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ का आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार पर दर्द छलक पड़ा। बताया जा रहा है कि, विजयलक्ष्मी साधौ सदन से रोते हुए बाहर निकलीं। आदिवासि मृत युवती और युवक के परिजनों पर मामला दर्ज करने का विरोध किया गया और पीड़िता की मौत पर सीबीआई जांच की मांग की। पूर्व मंत्री एवं महेश्वर विधायक डॉ विजयलक्ष्मी साधो ने कहा कि, सरकार आदिवासियों और महिलाओं के साथ अन्याय कर रही है। विजयलक्ष्मी साधो मीडिया से बात करते हुए फट पड़ीं, उन्होंने रोते हुए पीड़ित आदिवासी परिवार की पीड़ा बताई और सरकार पर अहंकारी, घमंडी होने के गंभीर आरोप लगाये।

Also Read – Bageshwar Dham : धीरेंद्र शास्त्री के विरोध में उतरी कांग्रेस, महाराष्ट्र में कार्यक्रम का विरोध, CM शिंदे को पत्र लिखकर की ये मांग

जानकारी के लिए आपको बता दे कि, महू जिले में आदिवासी युवती से कथित तौर पर बलात्कार के बाद हत्या और फायरिंग में युवक की मौत के मामले में मामला गरमाया हुआ है। नरोत्तम मिश्रा ने महू कांड पर जवाब देते हुए कहा- पीएम रिपोर्ट के अनुसार युवती की मौत करंट लगने से हुई है। वहीं परिवार वालों का कहना है कि, युवती की बलात्कार के बाद हत्या की गई है।