गैस एजेंसी का इंचार्ज ISI को देता था सेना कैंप की जानकारी

Akanksha
Published on:

जयपुर। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में इंडेन कंपनी की गैस एजेंसी के संचालक को गिरफ्तार को किया गया है। आपको बता दें कि, राजस्थान पुलिस की इंटेलिजेंस और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने संयुक्त कार्रवाई कर झुंझुनूं जिले के नरहड़ गांव निवासी 30 वर्षीय संदीप कुमार को आज यानि गुरुवार को गिरफ्तार किया है। संदीप की नरहड़ में गैस एजेंसी है और वह पास में आर्मी कैंप में गैस सिलेंडर की सप्लाई करता है। जिसकी वजह से आर्मी कैंप में उसका आना-जाना रहता है। इसी का फायदा उठाकर उसने आर्मी कैंप के फोटो और गोपनीय सूचना आइएसआइ तक पहुंचाई है। इसके बदले उसे पैसे मिले हैं।

ALSO READ: UP: बारिश ने मचाई तबाही, स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश

साथ ही राजस्थान इंटेलिजेंस के महानिदेश उमेश मिश्रा ने बताया कि पाकिस्तानी हैंडलर अफसर ने संदीप से वाट्सएप चैट, वाइस काल और वीडियोग्राफी से संपर्क कर नरहड़ आर्मी कैंप की सूचनाएं मांगी। उससे फोटो व अन्य गोपनीय सूचना मांगी गई, जिसके बदले उसे पैसे देने का प्रलोभन दिया गया था। कुछ पैसा उसे मिला भी है। गुप्तचर की सूचना के आधार पर संदीप पर निगरानी रखी गई। सूचना पक्की होने पर 12 सितंबर को उसे हिरासत में लेकर मिलिट्री इंटेंलिजेंस और राजस्थान पुलिस इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने उससे पूछताछ की। तीन दिन चली पूछताछ के बाद बृहस्पतिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

मिश्रा ने बताया कि संदीप को जयपुर लाकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि जुलाई माह से संदीप पाकिस्तानी हैंडलर अफसर के संपर्क में था। उसे वाट्सएप और अन्य माध्यमों से सूचनाएं और फोटो भेजता था। संदीप के खिलाफ शासकीय गुप्त बात अधिनियम,1923 के तहत मामला दर्ज किया गया है।