देशभर में चक्रवात यास का दिख रहा असर, इन राज्यों में बारिश की संभावना

Mohit
Published on:
Raining

चक्रवात तूफान यास का असर उत्तर प्रदेश के कई जिलों पर अगले 24 घंटे तक और बना रहेगा. जानकारी के अनुसार, 29 मई के बाद पूर्वांचल और तराई के जिलों को पिछले 2 दिनों से हो रही आंधी और बारिश से निजात मिल पाएगी. हालांकि, पूरे प्रदेश में मौसम 1 जून तक बिगड़ा रहेगा, लेकिन 29 मई के बाद बारिश का जोर थोड़ा कम होने का अनुमान है.

तूफान का असर ऐसा है कि बिहार और झारखंड की सीमा से सटे जिलों से लेकर लखनऊ और उसके आसपास तक के जिलों तक का मौसम बिगड़ा हुआ है. पूर्वांचल और तराई के जिलों में तो पिछले 2 दिनों से बारिश हो रही है, लेकिन 28 मई की सुबह से लखनऊ और आसपास के जिलों में भी हल्की बारिश शुरू हो गई है.

मौसम विभाग के अनुसार, तूफान अगले 12 घंटों में कम दबाव वाले क्षेत्र में बदल जाएगा. जिसके चलते आज यानी शुक्रवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में भारी बारिश हो सकती है. जानकारी के अनुसार, यास फ़िलहाल झारखंड में दस्तक दे चूका है. वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल में सीएम ममता बनर्जी के साथ बैठक करेंगे.

मौसम विभाग के अनुसार, यास तूफान कमजोर कर होकर कम दबाव वाले क्षेत्र में बदल गया है. गुरुवार रात यह दक्षिण झारखंड और उससे सटे ओडिशा के पास था. अधिकारियों ने जानकारी दी है कि झारखंड को अभी हाई अलर्ट पर रखा गया है और 15 हजार लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. वहीं, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में लगातार राहत कार्य जारी है. खबर है कि इस तूफान ने करीब 8 लाख लोगों को प्रभावित किया है.