गृहमंत्री का ममता पर तंज, बोले- दीदी ने बंगाल को नीचे गिराने का काम किया है

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते शुक्रवार को इस्रायली दूतावास के बाहर हुए बम धमाके के बाद पूरे देश में दहसत फैली हुई है। जिसके चलते अब गृहमंत्री अमित शाह ने भी अपना बंगाल का दौरा रद्द कर दिया। जिसके बाद अब अमित शाह की जगह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रैली को संबोधित कर रही हैं। स्मृति ईरानी के साथ टीएमसी के पूर्व नेता राजीव बनर्जी, वैशाली डालमिया, प्रबीण घोषाल, रथिन चक्रवर्ती और रुद्रनील घोष मंच पर मौजूद है। इसके अलावा भाजपा सांसद दिलीप घोष और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय भी रैली में शामिल हैं।

वही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि दीदी को ‘जय श्रीराम’ से बैर है। उन्होंने कहा कि दीदी टीएमसी जाने वाली है और भाजपा आने वाली है। आज की रैली में मुझे आना था। मैंने राजीव भाई को वादा किया था। पहले भी कई लोग जुड़े सुवेंदु अधिकारी के नेतृत्व में। अभी भी कई पदाधिकारी जुड़ रहे हैं। मैं मानता हूं कि ममता दीदी को इसकी थोड़ी मीमांसा करने की जरुरत है। बंगाल की जनता ने परिवर्तन करना था। मां, माटी मानुष की जगह तुष्टिकरण की राजनीति ने ले ली है। आपको बंगाल की जनता कभी माफ नहीं करेगी।

अमित शाह ने हमला करते हुए कहा कि, ममता दीदी ने पिछले दिनों एक कागज भेजा है कि हम किसान सम्मान निधि योजना लागू करने के लिए सहमत हैं। दीदी आप किसे बेवकूफ बना रही हो, सिर्फ कागज भेजा है, इसके साथ किसानों की सूची चाहिए, बैंक खाते का नंबर चाहिए। आपने ये कुछ नहीं भेजा। एक बार फिर ममता दीदी ने जनता को बेवकूफ बनाया है।

उन्होंने आगे कहा कि, हमारे कम्युनिस्ट भाई बंगाल को जहां छोड़ कर गए थे ममता बनर्जी ने बंगाल को उससे भी नीचे गिराने का काम किया है। ममता जी आपको बंगाल की जनता कभी माफ नहीं कर सकती। तृणमूल कांग्रेस और अन्य दलों के नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं। चुनाव होने तक ममता दीदी खुद को अकेला पाएंगी। उन्होंने राज्य के लोगों के साथ अन्याय किया है। अमित शाह ने कहा कि सभी राज्यों में एनडीए के गुट समर्पित रूप से लोगों की सेवा करने के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन बंगाल में टीएमसी सरकार केवल अपने भतीजे को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने के लिए समर्पित है।
ममता दीदी की सरकार ने बंगाल की भूमि को रक्त-रंजित किया है। दीदी ने घुसपैठियों को बंगाल में घुसने की छूट दे रखी है। घुसपैठियों को सिर्फ नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बनने वाली भाजपा सरकार ही रोक सकती है।

गृह मंत्री ने आगे कहा कि, आश्वस्त करना चाहता हूं कि भाजपा की सरकार आने के बाद हम पहली कैबिनेट में ये प्रस्ताव करेंगे कि पूरे बंगाल में गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का पूरा फायदा मिले। बंगाल के अंदर परिवर्तन की जो लहर चली है उसे दीदी आप रोक नहीं सकती हैं। दीदी बंगाल की जनता को आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिलने दे रही, क्योंकि ये योजना मोदी जी ने शुरु की। मैं बंगाल की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा सरकार आने के बाद हम पहली कैबिनेट में प्रस्ताव करेंगे कि राज्य में ये योजना लागू हो।

उन्होंने कहा कि, ममता बनर्जी ने हर क्षेत्र में पश्चिम बंगाल को पीछे ले लिया है। राज्य के लोग उसे कभी माफ नहीं करेंगे। गुंडागर्दी, कानून और व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति और उद्योगों के रुकने से बंगाल में परिवर्तन की लहर चल पड़ी है। आप इसे रोक नहीं सकते हैं! टीएमसी ने 10 साल पहले वाम दलों से लड़ने के बाद सरकार का गठन किया, जिसमें ममता दीदी ने ‘माटी माटी मानुष’ के नारे के साथ राज्य में बदलाव का वादा किया था। केवल 10 वर्षों में क्या बदल गया है कि इतने सारे लोग टीएमसी छोड़ रहे हैं?