इंदौर: दिगंबर जैन समाज के पर्यूषण पर्व के अंतर्गत कल 16 सितंबर को धूप दशमी का पावन पर्व मनाया जाएगा इस अवसर पर विद्यालयों में आकर्षक मंडल विधान की रचना की गई है व मनमोहक विद्युत सज्जा भी होगी । उक्त जानकारी देते हुए दिगम्बर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष नरेंद्र वेद व प्रवक्ता मनीष अजमेरा ने बताया कि धूप दशमी के अवसर पर जैन धर्मावलंबी अपने अशुभ कर्मो का क्षय हो व मोक्ष की प्राप्ति हो ऐसी भावना को लेकर अधिक से अधिक जिनालयों का दर्शन लाभ लेने की भावना के साथ दर्शन हेतु जाते है ।
इस अवसर पर जिन मंदिरों में चावल की चुरी से निर्मित दस धर्म पर आधारित मंडल विधान रचना की जाती है । मंदिर की अनमोल वस्तुओं , धरोहरों को इस दिन आम दर्शनार्थ भी रखा जाता है । रात्रि में जिनालयों में सुगंध दशमी की कथा का वाचन भी किया जाता है ।