रतलाम में गुंडों के मकान तोड़ने का ऐतिहासिक सिलसिला जारी

Piru lal kumbhkaar
Published on:

रतलाम। रतलाम में गुंडों बदमाशों के खिलाफ प्रशासन की ऐतिहासिक कार्रवाही जारी हैं इसी सिलसिले में दिनांक 20.03.22 को थाना जावरा शहर पर अपराध क्रमांक 78/22 धारा 365,506, 304306.34 भादवि ऋषियों का संरक्षण अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया था। प्रकरण की जांच कर आरोपी फिरोज, अयुब व जहिरुद्दीन उर्फ फौजी को गिरफ्तार किया गया। तथा इनके अवैध अतिक्रमण को तोडा गया।

जांच में पाया गया कि आरोपीयों के विरुद्ध पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज है। अब जिला प्रशासन की ओर से आरोपी जहीरउदीन उर्फ फौजी पिता जहीरउदीन पठान निवासी पिपली बाजार खाँ साहब की गली जावरा के लालाखेड़ा फन्टा के पास स्थित कालोनी में प्लाट पर अवैध निर्माण, आरोपी उमर पिता पुत्तन खां निवासी ऊंटखाना जावरा के खिड़की दरवाजे के पास स्थित अवैध निर्माण घोड़ों का तबेला (ठाण), व आरोपी भूरु खाँ उर्फ मोहम्मद हनीफ पिता पुत्तन खाँ निवासी ऊंटखाना जावरा, अनवर पिता पुत्तन खाँ निवासी ऊटखाना जावरा और उमर पिता पुत्तन खां निवासी ऊंटखाना जावरा के मदारीपुरा उटखाना जावरा स्थित अवैध अतिक्रमण धराशयी कर दिया गया।

ये जानकारी रतलाम पुलिस द्वारा दी गई।

must read: इंदौर में आज रिकॉर्ड, 5 लाख लोग गेर में शामिल