बालाघाट में होली की खुशियां मातम में बदलीं, नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत

Share on:

बालाघाट : जिले में होली के दिन तीन युवकों की नदी में डूबने से मौत हो गई। वारासिवनी थाना क्षेत्र के वारा में डालीराम पचौरी, परसवाड़ा के जलगांव जलाशय में अजय पोगरे, और बैहर के बंजर नदी में डोमन बिसेन की डूबने से मौत हो गई।

डालीराम पचौरी अपने साथियों के साथ वैनगंगा नदी के रेलवे पुल के नीचे नहाने गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। गोताखोरों की मदद से एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसका शव बाहर निकाला गया।

अजय पोगरे चार युवकों के साथ जलगांव जलाशय में नहाने गया था। तीन युवक तो बाहर आ गए, लेकिन अजय पानी में डूब गया। गोताखोरों ने एक घंटे की तलाश के बाद उसका शव जलाशय से बाहर निकाला।

डोमन बिसेन बंजर नदी के कठौतिया घाट में नहाने गया था। गहरे पानी में चले जाने की वजह से वह डूब गया। स्थानीय लोगों ने उसका शव नदी से बाहर निकाला। होली के बाद से इस तरह पानी में डूबने के कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं।