शादी के दूसरे ही दिन दूल्हे की हुई मौत, 111 बाराती निकले कोरोना पाॅजिटिव

Share on:

पटना। कोरोना वायरस अब तक ग्रामिण इलाकों में ज्यादा नहीं फैला हुआ था लेकिन अब यह संक्रमण ग्रामिण क्षेत्रों में भी तेजी से पहुंच गया है। दरअसल बिहार के पटना जिले के पालीगंज के डीहपाली गांव में हुई शादी के दौरान अब तक करीब 111 लोग कोरोना पाॅजिटिव निकल चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को इस संक्रमण चेन से एक साथ 79 कोरोना संक्रमित मिले। जिसके बाद 111 लोग अब तक संक्रमित मिल चुके हैं। यहीं नहीं इस समारोह में दूल्हे की शादी के दूसरे दिन ही मौत हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शादी 15 जून को हुई थी।

समारोह के एक दिन बाद ही 17 जून को दूल्हे की मौत हो गई थी। हालांकि दूल्हा कोरोना पाजिटिव नहीं था। उसके बाद बारातियों की जांच शुरू हुई। जिसके पहले चरण में नौ संक्रमित मिले। 22 जून को 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

इसके बाद चार चरणों में 369 लोगों के सैंपल लिये गए, जिनमें 79 लोग संक्रमित पाए गए। सोमवार को मिले सभी संक्रमितों को बिहटा स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। यहीं नहीं पालीगंज के समारोह से संक्रमण जिले के मसौढ़ी प्रखंड तक पहुंच चुका है।