‘द ग्रेट खली’ का किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान, कहा – हर चीज सरकार पर थोपना गलत

Deepak Meena
Published on:

बैतूल: अंतरराष्ट्रीय पहलवान द ग्रेट खली रविवार को मध्यप्रदेश के बैतूल स्थित बालाजीपुरम मंदिर पहुंचे। बता दें कि, मंदिर प्रबंधन द्वारा आयोजित विशाल दंगल में वे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्हें देखने वालों की भारी भीड़ देखने को मिली।

वहीं इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए द ग्रेट खली ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने पंजाब और हरियाणा सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन का विरोध किया। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को लेकर बेहतर नीतियां बनाई गई हैं, लेकिन कुछ किसान हर चीज सरकार पर थोपना चाहते हैं।

जबकि किसानों को भी सरकार की कुछ बातें मानने की जरूरत है। ये सही नहीं है कि सरकार ही किसानों को सुविधाएं दे। सुबह 4 बजे उठकर सरकार ही खेती करे। ऐसे में कुछ होने वाला नहीं है। आगे उन्होंने कहा, किसान कुछ लोगों के बहकावे में आ गए हैं। जबकि विकास ओर किसानों के लिए बनाई गई नीतियां सही हैं। किसान सिर्फ बहकावे के शिकार हो रहे हैं।