देशभर में कोरोना संक्रमण के ग्राफ में उतार-चढ़ाव जारी, 24 घंटे में 39 हजार नए केस दर्ज

Mohit
Published on:
corona cases

देशभर में कोरोना के मामलों में हर दिन उतार-चढ़ाव जारी है. स्वास्थ्य और परिवार मंत्रालय के अनुसार देश में सोमवार को 39 हजार से ज्यादा नए मामले आए वहीं 400 से अधिक लोगों की मौत हो गई. साथ ही 35 हजार से अधिक लोग ठीक भी हुए. जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे में 39,361 नए मामले आए वहीं 35,968 लोग ठीक हुए. अब तक 416 लोगों की मौत हो चुकी है. नए आंकड़ों के बाद देश में फिलहाल 4,11,189 एक्टिव केस, 3,05,791,06 डिस्चार्ज्ड और 4,20,967 की मौत हो चुकी है.

वहीं, देश में रविवार यानी 25 जुलाई को 18,99,874 टीके लगे. इसके बाद कुल वैक्सीनेशन की संख्या 43,51,96,001 हो गई है. उधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास कोविड-19 रोधी टीके की 3.29 करोड़ खुराक अब भी उपलब्ध हैं.

मंत्रालय ने कहा कि “सभी स्रोतों के माध्यम से अब तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 45.37 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं तथा 11,79,010 अन्य खुराकों की आपूर्ति करने की प्रक्रिया चल रही है. रविवार सुबह आठ बजे तक के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 42,08,32,021 खुराकों का इस्तेमाल हो चुका है. इनमें बर्बाद हो चुकी खुराक भी शामिल हैं.”