कोरोना संक्रमण के ग्राफ में उतर-चढ़ाव जारी, 24 घंटे में दर्ज हुए 67 हजार नए केस

Mohit
Published on:
corona cases in india

देश में कोरोना वायरस के नए मामले पाये जाने की रफ्तार धीमी हो रही है. हालांकि, बुधवार को नए कोविड केस में थोड़ी बढ़त देखने को मिली. डाटा वेबसाइट वर्ल्डोमीटर्स के अनुसार भारत में बुधवार को 67 हजार 294 नए मामले पाए गए और 1470 लोगों की मौत हुई. वहीं, बीते दिन 1 लाख 7 हजार 854 लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक हुए.

नए मामलों और रिकवरी की बात करें मणिपुर, मेघालय, मिजोरम और दादरा-नगर हवेली, दमन दीव में ठीक होने वाले मरीजों से ज्यादा नए मामलों की संख्या रही. वहीं बाकी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नए मामलों की अपेक्षा, बीमारी से उबरने वालों संख्या ज्यादा रही.