नई दिल्ली: देश में कोरोना के नए मामलों में राहत जारी है. हर दिन कोरोना का ग्राफ नीचे जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम अभी भी कोरोना की तीसरी लहर को लेकर डरी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15823 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 226 मरीजों की मौत हो गई है. कोरोना के नए मामने सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3 करोड़ 40 लाख 1 हजार 743 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के 2 लाख 7 हजार 653 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 33 लाख 42 हजार 901 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 51 हजार 189 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 96,43,79,212 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 50,63,845 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है.