भारतीय जनता पार्टी के नेता और गुजरात के पूर्व मंत्री मंगू भाई छगन भाई पटेल ने 8 जुलाई को राज्यपाल पद का प्रभार लिया। वहीं अब हाल ही में उन्होंने अपने नाम को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं कि समस्त प्रयोजन के लिए उनका नाम ‘मंगुभाई छ. पटेल’ अंकित किया जाए।
— Advertisement —